बनादाग गांव के पास दो वाहनों की टक्कर में चार लोग घायल
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में भर्ती कराया गया है.
कटकमसांडी. हजारीबाग-चतरा मुख्य मार्ग के बानादाग गांव के पास थार गाड़ी और स्कार्पियो की सीधी टक्कर में चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात करीब 1.30 बजे बांका गांव के वीरेंद्र यादव हजारीबाग से अपने घर बांका थार गाड़ी लौट रहे थे. बानादाग गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे स्कार्पियो से गाड़ी की सीधी टक्कर हो गयी. इस टक्कर में स्कारपियो वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गये. तीनों नगवा के रहने वाले हैं. इस घटना में थार वाहन के चालक वीरेंद्र यादव के पैर की हड्डी टूट गयी है. इस संबंध में थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मामले को लेकर किसी की ओर से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है.
मनमन मंडल हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन कसेरा को लिया रिमांड पर
हजारीबाग. शहर के शिवपुरी मुहल्ले में मनमन मंडल हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी चंदन कसेरा को लोहसिंघना पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उल्लेखनीय है कि सात अक्तूबर 2023 को मनमन मंडल की उस समय दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी, जब वह बाजार से घर लौट रहा था. हमलावरों ने लाठी, डंडा से पीट कर पत्थर से कूच कर हत्या कर दी थी. पुलिस के बढ़ते दबाव पर नामजद दो आरोपियों ने 12 नवंबर को हजारीबाग कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. जिन आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया था, उसमें चंदन कसेरा पूर्व मुखिया और उसके भाई रोहित कसेरा उर्फ जैकी के नाम शामिल हैं.आंगनबाडी सुपरवाइजर महिला से 50 हजार की छिनतई
हजारीबाग. शहर के इंद्रपुरी चौक के निकट टोटो पर सवार एक महिला से मंगलवार की शाम करीब तीन बजे अपराधियों ने 50 हजार रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया. भुक्तभोगी महिला कुमारी अंजू मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेरू की रहने वाली है. सदर थाना को दिये आवेदन में महिला ने कहा है कि वह बैंक ऑफ इंडिया से 50 हजार रुपये की निकासी कर टोटो से मेन रोड की ओर जा रही थी. इसी बीच बाइक से आये लोग आये. दोनों ने उससे बैग छीनने का प्रयास किया. छीनाझपटी में महिला को टोटो के रड से चेहरे पर चोट लगी. इसी बीच अपराधी रुपये से भरा बैग छीन कर भाग निकले. महिला गिरिडीह जिला में आंगनबाड़ी की सुपरवाजर है. उन्होंने बताया कि जेवर बनवाने मेन रोड स्थित एक जेवर दुकान जा रही थी. छिनतई की घटना के बाद सदर पुलिस विभिन्न संस्थानों मे लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गयी है. पुलिस को शक है कि बैंक से ही अपराधी महिला की रेकी करते हुए टोटो के पीछे चल रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है