19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनवारी में मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल. रेफर

सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया.

बरकट्ठा. शिलाड़ीह के बनवारी गांव में रविवार को आपसी विवाद को लेकर मारपीट की हुई घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें बनवारी निवासी सिकंदर अंसारी (60), उनकी पत्नी मैमुना खातून (50), मंजूर अंसारी (48) तथा उनका पुत्र शमीम अंसारी (30) शामिल हैं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया.

खरगु के दो घरों में नकद समेत लाखों के जेवरात की चोरी

चलकुशा. प्रखंड के खरगु में एक दिसंबर की रात दो घरों में चोरी हो गयी. चोरों ने मुख्तार अंसारी एवं खलील अंसारी के घर से गहने, नकद समेत कई सामान उठा ले गये. सुबह जब घर के लोग जागे, तो कमरे की खिड़की एवं गेट का ताला टूटा देखा. मुख्तार अंसारी ने बताया घर से 20 हजार नकद समेत लाखों रुपये के सोने और चांदी के जेवरात की चोरी हुई है. खलील अंसारी के परिवार के सदस्य अस्पताल गये थे. घर में ताला लगा हुआ था. चोरों ने इसका फायदा उठा कर सोना, चांदी, कांसा और पीतल के बर्तन चोरी कर फरार हो गये. चोरी की सूचना पाकर जिप सदस्य सविता सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सीताराम पंडित पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. जिप सदस्य ने बताया कि 11 हजार वोल्ट लाइन के तार को बाधित कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

भाकपा माओवादी ने चिपकाया पोस्टर

केरेडारी. प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) ने केरेडारी प्रखंड में एक बार पुनः पोस्टर के माध्यम से दस्तक दी है. उक्त प्रतिबंधित संगठन ने केरेडारी के कराली, लोचर समेत अन्य गांवों में पोस्टर चिपकाया है. पोस्टर में जन मुक्ति छापामार सेवा (पीएलएसए ) की स्थापना की 24वीं वर्षगांठ मनाने का जिक्र है, जो दो से तीन दिसंबर तक मनायी जायेगी. इसके अलावा विकास के नाम पर कंपनी की जमीन हड़पना बंद करें, जल, जंगल जमीन पर अधिकार कायम करना है, तो हथियार उठाना पड़ेगा, ग्रामीण सड़क से कंपनी ट्रांसपोर्टिंग बंद करें, कंपनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार दें समेत अन्य स्लोगन लिखे हुए हैं.

रांची में

टाटीझरिया के

होलंग निवासी की

सड़क दुर्घटना में मौत

टाटीझरिया. टाटीझरिया के होलंग निवासी मनीष रंजन (35) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृतक के छोटे भाई सिंटू कुमार ने बताया कि चाचा के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने रांची गये थे. कार्यक्रम के बाद देर रात हम दोनों स्कूटी से रांची स्थित घर जा रहे थे. स्कूटी मनीष रंजन चला रहे थे. इसी दौरान तिलता चौक रांची में खड़े ट्रक में पीछे से स्कूटी की टक्कर हो गयी, जिसमें मनीष रंजन की मौत हो गयी. जबकि सिंटू कुमार का हाथ टूट गया है. रविवार शाम शव के होलंग पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. मनीष रंजन मूल रूप से मुंगेर के रहने वाले थे. उनका विवाह होलंग निवासी सुधा कुमारी के साथ 25 जनवरी 2018 को हुआ था. वह होलंग में ही रह कर जन वितरण प्रणाली की दुकान चलाते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें