नेशनल फेलोशिप में झारखंड के चार विद्यार्थियों का चयन

नेशनल फेलोशिप में झारखंड के चार विद्यार्थियों का चयन

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2020 7:51 AM

रांची. यूजीसी ने नेशनल फेलोशिप फॉर पर्सन विथ डिसेबिलिटीज (सत्र 2018-19 व 2019-2020) के लिए झारखंड के चार विद्यार्थियों का चयन किया है. सभी विद्यार्थी विनोबा भावे विवि, हजारीबाग के हैं. इनमें सुकुल कुमार मेहता, दयानंद कुमार यादव, कुमारी ज्ञानेश्वरी सिंह व पुरुषोत्तम द्विवेदी शामिल हैं.

चयनित विद्यार्थी दो वर्ष के लिए एमफिल, पांच वर्ष के लिए पीएचडी तथा एमफिल व पीएचडी पांच वर्ष में कर सकेंगे. इसके लिए केंद्र सरकार राशि मुहैया करायेगी. पहले दो वर्ष के लिए इन विद्यार्थियों को प्रतिमाह 25 हजार रुपये व अगले वर्ष के लिए प्रतिमाह 28 हजार रुपये दिये जायेंगे.

नयी शिक्षा नीति पर 31 तक मांगे गये सुझाव:

रांची. केंद्र सरकार द्वारा जारी नयी शिक्षा नीति-2020 को लागू करने से पूर्व सभी विवि व संस्थानों से सुझाव मांगे गये हैं. यूजीसी के सचिव प्रो रजनीश जैन ने सभी कुलपति को पत्र भेज कर कहा है कि सुझाव व फीडबैक 31 अक्तूबर तक (http://innovateindia.mygov.in/nep2020-citizen/) पर दे सकते हैं.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version