15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों के उत्थान के लिए लाया पीएम जनमन योजना : प्रधानमंत्री

हजारीबाग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की जनजातीय कल्याण और विकास परियोजनाओं का ऑनलाइन शुभारंभ, लोकार्पण और शिलान्यास किया.

हजारीबाग.

हजारीबाग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की जनजातीय कल्याण और विकास परियोजनाओं का ऑनलाइन शुभारंभ, लोकार्पण और शिलान्यास किया. विभावि में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अति पिछड़ी आदिवासी भाई-बहनों तक लाभ पहुंचाना पीएम जनमन योजना का उद्देश्य है. इस अभियान से देश के गरीबों को पीएम आवास, अच्छी शिक्षा, आदिवासी गांव में सड़क, हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाना, स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था कराना समेत सुदूर गांवों का चहुमुखी विकास होगा. यह योजना आदिवासी समाज के उत्थान के लिए है. पीएम मोदी ने कहा कि आज महात्मा गांधी बापू की जयंती है. उनका सोच था कि गांव का विकास तभी होगा जब देश के आदिवासी जनजातीय का तेजी से विकास होगा. उनकी सोच को आगे बढ़ाते हुए गांधी जयंती के अवसर पर पूरे देश के आदिवासी के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की गयी. इस अभियान के तहत देश के 550 जिलों के आदिवासियों के सामाजिक व आर्थिक जीवन को बेहतर बनाने का काम किया जायेगा. इसका फायदा झारखंड प्रदेश के आदिवासियों को भी होगा. पीएम जनमन योजना के जरिये देश के उन आदिवासी इलाकों में विकास पहुंच रहा है, जिसे पिछली सरकारों ने कभी पूछा तक नहीं था. इस योजना के तहत मोबाइल कनेक्टीविटी से भी जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी युवाओं को अच्छी शिक्षा मिले, इसलिए 2500 नये एकलव्य विद्यालय खोले जायेंगे. सही तरीके से प्रयास हमारे सरकार के द्वारा किया जा रहा है. इसका लाभ देश को मिलेगा.

आदिवासियों को पीएम जनमन योजना से होगा सीधे लाभ :

केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने कहा कि पीएम जनमन अभियान देश के लिए अभूतपूर्व याेजना है. पहले आदिवासियों के विकास के लिए बजट पारित हाेता था, लेकिन गांव स्तर पर काम नहीं होता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लायी गयी पीएम जनमन योजना से देश के लक्षित गांव के आदिवासियों को सीधे लाभ मिलेगा. उसकी सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक स्थिति में सुधार होगा. झारखंड के पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मु को राष्ट्रपति बनाकर देश के आदिवासियों को सम्मान पहुंचाने का काम किया है. मौके पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद संजय सेठ, दुर्गादास पुलके मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें