बड़कागांव : फर्नीचर व्यवसायी नान्हू राणा की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या
बड़कागांव थाना रोड स्थित एनके प्लाई दुकान के मालिक नान्हू राणा (50 वर्ष) की टैक्सी स्टैंड के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना रविवार की शाम साढे सात बजे की है.
बड़कागांव : बड़कागांव थाना रोड स्थित एनके प्लाई दुकान के मालिक नान्हू राणा (50 वर्ष) की टैक्सी स्टैंड के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना रविवार की शाम साढे सात बजे की है. नान्हू राणा (पिता- सिटन राणा) अपनी दुकान बंद कर बसरिया मोहल्ला स्थित अपने आवास चार पहिया वाहन से जा रहे थे. बताया जाता है कि अपराधियों ने दुकान से निकलते ही उनपर गोली चलानी शुरू कर दी.
ट्रेकर स्टैंड के पास उन्हें पेट में गोली लगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो अपराधी एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार थे. नान्हू राणा स्वयं अपनी कार चलाते हुए अकेले आवास जा रहे थे. घटना की सूचना पाते ही एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राऊत, इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो, कामेश्वर सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे और घायल को बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां से हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. जहां उनकी मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही विधायक पहुंची बड़कागांव
बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद गोलीबारी की घटना की जानकारी पाकर तुरंत बड़कागांव पहुंच गयीं. अंबा प्रसाद ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड में इन दिनों गोलीबारी की घटना बढ़ गयी है जो चिंता का विषय है. पुलिस इस पर गहराई से रुचि नहीं ले रही है. बल्कि अपनी कमाई में रुचि ले रही है. यही कारण है कि क्षेत्र में आपराधिक घटना बढ़ गयी है.
विधायक अंबा प्रसाद ने यह भी कहा कि मेरे संज्ञान में जितनी भी घटनाएं घटी हैं. उन सभी घटनाओं के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस असफल साबित हुई है. मैं चाहती हूं कि पुलिस इन घटनाओं की गहराई तक पहुंचकर दोषियों को दो तीन दिनों के अंदर गिरफ्तार करें.
गोलीबारी के बाद बड़कागांव चौक में पसरा सन्नाटा
बड़कागांव चौक में अपराधियों द्वारा नान्हू राणा को गोली मार दिये जाने के बाद बड़कागांव बाजार में दहशत फैल गया. सैकड़ों दुकान डर से बंद कर दिये गये. चौक-चौराहों में सन्नाटा छा गया. बड़कागांव के ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह से गोलीबारी की घटना का बढ़ जाना काफी चिंताजनक है. दिनदहाड़े गोली चलाकर अपराधी भाग जाते हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पाती है. बड़कागांव के लोगों का यह भी कहना है कि बड़कागांव काफी भीड़ रहती है. इसके बावजूद भी अपराधी भाग निकलते हैं.