अगले बरस तू जल्दी आना…के जयकारे के साथ प्रतिमा का विसर्जन

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में गणपति पूजा धूमधाम से मनायी गयी. मंगलवार को गणेश की प्रतिमा विसर्जित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 7:09 PM

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में गणपति महोत्सव

हजारीबाग.

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में गणपति पूजा धूमधाम से मनायी गयी. मंगलवार को गणेश की प्रतिमा विसर्जित किया गया. काॅलेज परिसर में भ्रमण के दौरान अबीर-गुलाल एक-दूसरे को लगाकर झूमते-गाते भक्ति में लीन होकर जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया. गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना, देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन भजनों पर श्रद्धालु खूब थिरके. मुकुंदगंज स्थित तालाब में आरती कर विसर्जित किया गया. सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने सभी के लिए सुख, समृद्धि, खुशहाली, ऋद्धि-सिद्धि की कामना की. मौके पर प्राचार्य डॉ के श्रीकृष्ण, उपप्राचार्य डॉ अंकुर भार्गव, डॉ देवर्षि नंदी, डॉ सौम्या वर्मा, डॉ गुंजन सिन्हा, डॉ सृष्टि, डॉ कुमारी शालिनी, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ अन्नपूर्णा अहूजा, डॉ शेखर प्रशांत, डॉ धृतिमान बैद्य, डॉ मो ऐसन रजी, डॉ आद्या सिंघल, डॉ ऐश्वर्या धाम, डॉ उदय कुमार, डॉ विपुल कुमार श्रीवास्तव, डॉ सौरव पूरबे, डॉ दीपक कुरुप, डॉ सुभ्रा डे, डॉ एमडी ज़ैघम रजा, डॉ अनुभूति, डॉ अविनाश सिन्हा, डॉ शाजिया महरीन, डॉ गुरिंदर कौर, डॉ ऋषिता मजूमदार, डॉ प्रशांत एस पाटिल, डॉ देबाशीष बसाक, डॉ सौवीर मोहन पांडे, डॉ दया शंकर मिश्रा, डॉ रोहित आनंद, डॉ ज्योति कुमारी, डॉ मृत्युंजय केशरी, डॉ कुमारी आकांक्षा, डॉ डॉली, सिद्धार्थ वासनिक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version