सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष बने जिप सदस्य

झुमरा सांस्कृतिक भवन में बैठक हुई. इसमें सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति झुमरा के अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य गीता देवी सर्वसम्मति से चुने गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 6:25 PM

दारू.

झुमरा सांस्कृतिक भवन में बैठक हुई. इसमें सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति झुमरा के अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य गीता देवी सर्वसम्मति से चुने गये. समिति के अन्य पदाधिकारियों का विस्तार अध्यक्ष के नेतृत्व में अगली बैठक में की जायेगी. इसके पूर्व कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार वर्मा उर्फ बबलू और कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद ने पिछले वर्ष के आय व्यय का ब्योरा समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. बैठक में इस वर्ष दुर्गापूजा का भव्य आकर्षक पूजा पंडाल बनाकर धूमधाम से पूजा मनाने का निर्णय लिया है. बैठक में अशोक कुमार कुशवाहा, रामनारायण कुशवाहा, सोना साव, अभिषेक कुमार, संजीत कुमार, हरिओम, संजय, संदीप प्रसाद, भीम राणा, उदय राणा, प्रेमचंद देव समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version