गिद्दी (हजारीबाग), अजय कुमार. झारखंड के हजारीबाग जिला में स्थित गिद्दी को कचरा मुक्त कॉलोनी बनाया जायेगा. अब कॉलोनी के क्वार्टर्स का कचरा सीधे प्रबंधन प्लांट में चला जायेगा. पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया जा रहा है. सीएमपीडीआई रांची के सिविल महाप्रबंधक बीपी मिश्रा ने शुक्रवार को गिद्दी कॉलोनी का निरीक्षण करने के बाद कहा कि छह महीने के भीतर यह व्यवस्था बहाल हो जायेगी.
सीएमपीडीआइ रांची के सिविल महाप्रबंधक बीपी मिश्रा, डिप्टी मैनेजर सिविल रामस्वरूप खिलेरी ने गिद्दी कॉलोनी व आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया. सीएमपीडीआइ की टीम ने गिद्दी मजदूर कॉलोनी के बुधबाजार व ऑफिसर्स कॉलोनी का जायजा लिया. अरगड्डा क्षेत्र के सिविल पदाधिकारी गौरव तिवारी ने कहा कि पर्यावरण के मद्देनजर सीसीएल प्रबंधन गिद्दी को कचरा मुक्त कॉलोनी बनाने की योजना तैयार कर ली है.
उन्होंने कहा कि क्वार्टर से निकलने वाला कचरा अब डंपिंग प्वाइंट की बजाय सीधे कचरा प्रबंधन प्लांट में जायेगा. यह कार्य छह माह के अंदर शुरू हो जायेगा. कॉलोनी के क्वार्टरों से कूड़ा एकत्र करने से लेकर सॉलिड वेस्ट प्लांट तक पहुंचाने और उसकी प्रोसेसिंग का काम सीएमपीडीआइ को पांच वर्ष के लिए दिया गया है. खास बात यह है कि कॉलोनी में कचरे के लिए जो भी प्वाइंट बनाये गये हैं, अब उसे समाप्त किया जायेगा.
Also Read: बैंक मैनेजर और मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ हजारीबाग के गिद्दी में पति-पत्नी कर रहे बंजर भूमि में खेती
उन्होंने कहा कि रोजाना क्वार्टरों से गीला व सूखा कचरा सीधे प्रोसेसिंग के लिए प्लांट में जायेगा. यह कार्य सीएमपीडीआइ अपने संसाधन तंत्र से करेगी. ऑर्गेनिक कचरा से खाद बनाया जायेगा और इन-ऑर्गेनिक कचरा को व्यवस्थित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रसोई व बाथरूम से निकलने वाले गंदा पानी को पाइपलाइन के माध्यम से सीधे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाया जायेगा और इसकी रीसाइक्लिंग की जायेगी.
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर सीसीएल कंपनी यह कदम उठा रही है. आने वाले दिनों में अरगड्डा क्षेत्र की रैलीगढ़ा, गिद्दी सी सहित परियोजनाओं में कचरा प्रबंधन व्यवस्था बहाल की जायेगी. इस मौके पर क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल उरांव, सिविल विभाग के नागेश कुमार, मजदूर नेता अरुण कुमार सिंह, राजेश गुप्ता सहित सीएमपीडीआइ के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.