11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन से कुचल कर युवती की मौत, तीन घायल

हादसा: तेज गति वाहन को आता देख बाइक चालकों का संतुलन बिगड़ा, सड़क पर गिरी युवती

हजारीबाग. एनएच 33 के हजारीबाग-रामगढ़ पथ पर मासीपीढ़ी के समीप सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. घायलों में दो की स्थिति गंभीर है, जिन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. मृतका की पहचान अनिशाकांत (पिता राजूकांत) के रूप में की गयी, जो शिवपुरी रिलायंस टावर की समीप की रहने वाली थी. घटना सुबह करीब 8.30 बजे की है. घायलों में मृतका के भाई विशाल कांत, इचाक अलौंजा सागर कुमार और एक अन्य शामिल हैं. गंभीर रूप से दो घायलों को रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया है. कैसे हुई दुर्घटना. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बाइक (जेएच 01डीएस-9043) और (जेएच 09 एपी-1987) पर चार लोग सवार थे. दोनों बाइक पर सवार लोग रामगढ़ से हजारीबाग की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में तेज गति से आ रहे एक बोलेरो वाहन को देख दोनों बाइक चालकों का संतुलन बिगड़ा और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में दोनों बाइक पर सवार चारों लोग गिर पड़े. इसी बीच एक अन्य वाहन ने सड़क पर गिरी युवती को कुचलते हुए निकल गया. घटना की सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी गयी. पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया और घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें