दारू. प्रखंड क्षेत्र की कबिलासी पंचायत के तीज गांव में एक नाबालिग लड़की बालिका वधू बनने से बच गयी. जिला प्रशासन की पहल पर उसकी शादी रोकवा दी गयी. बताया गया कि यूपी के गाजीपुर के एक व्यक्ति की शादी तियूज गांव में तय हुई थी. जिस लड़की से उसकी शादी होने वाली थी अभी उसकी उम्र 13 वर्ष है. शादी की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना उपयुक्त नैंसी सहाय को दी. डीसी के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने जांच पड़ताल की. फिर दारू प्रखंड और पुलिस प्रशासन की टीम नाबालिग के घर पहुंची, तब तक परिजन लड़की की शादी कराने के लिए राजगीर के लिए निकल गये थे. तब पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश प्रसाद, पंसस संजय दुबे, महेंद्र यादव और पुलिस टीम नाबालिग लड़की के परिजनों से बात कर घर लौटने की आग्रह किया, फिर इसकी सूचना सीडब्ल्यूसी को दी गयी. सीडब्ल्यूसी की पहल पर बरही में नाबालिग समेत परिजनों को रोका गया. इस संबंध में सीडब्ल्यूसी के संजय कुमार ने बताया कि लड़की की शादी रोक दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है