ऑब्जर्वेशन होम में बच्चों को शुद्ध भोजन दें : जिला जज

प्रधान जिला सत्र न्यायधीश ने ऑब्जर्वेशन होम का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 8:00 PM

हजारीबाग. सिविल कोर्ट हजारीबाग के प्रधान जिला सत्र न्यायधीश रंजीत कुमार ने शनिवार को ऑब्जर्वेशन होम का निरीक्षण किया. इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकार सचिव गौरव खुराना, निबंधक दिव्यम चौधरी, डीएसडब्ल्यूओ शिप्रा सिन्हा, डीसीपीओ संजय प्रसाद उनके साथ थे. अधिकारियों ने ऑब्जर्वेशन होम में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. जिला जज ने कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी. निरीक्षण के क्रम में जिला जज ने बच्चों से भी बातचीत की. उनसे जानना चाहा कि जो सुविधाएं सरकार द्वारा उन्हें दी जाती है, वह उपलब्ध है कि नहीं. जिला जज ने बच्चों से कहा कि यहां जो समय बीत रहा है, उस समय का उपयोग करें. यहां से बाहर निकलने के बाद अपने जीवन को तरक्की की राह पर ले जाने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़ें. जिला जज ने ऑब्जर्वेशन होम के सभी कमरों एवं भवनों का भी गहनता से निरीक्षण किया. बच्चों को मिलने वाले भोजन समेत किचन को देखा, जहां भोजन तैयार किया जाता है. उन्होंने निर्देश दिया कि यहां साफ-सफाई का पुख्ता इंतजाम होना चाहिए. बच्चे बीमार न पड़ें, इसका ख्याल रखें. उन्हें मिलने वाला भोजन शुद्ध और स्वच्छ हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाये. जिला जज ने ऑब्जर्वेशन होम में बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था का अवलोकन किया. वहां लगे स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया. बच्चों से कहा कि वह स्मार्ट क्लास से पढ़ाई कर जीवन में आगे बढ़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version