हर जरूरतमंद को दें योजनाओं का लाभ : मनोज यादव
बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की गयी.
चौपारण. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बैठक आयोजित कर विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. विधायक ने मनोज यादव ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक व्यक्ति तक पहुंचे, अधिकारी इसका ध्यान रखें. ऐसी व्यवस्था हाे कि कार्यालयों में भ्रष्टाचार की शिकायत न मिलें. सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता बरते. बैठक में बीडीओ नितेश भास्कर, सीओ संजय यादव, चिकित्सा प्रभारी डॉ भुवनेश्वर यादव, एसआई रौशन कुमार, बीइइओ राकेश सिंह, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रभारी कृषि पदाधिकारी मुकुंद हंस समेत भूपनाथ महतो, सत्येंद्र कुमार दास, अमन कुमार, विमल कुमार, ओमकार जायसवाल, पंकज कुमार, नीरज कुमार, अशोक पासवान, मो एकलाख, संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है