पिता का इलाज कराने गये दिल्ली, चोरों ने घर में की चोरी
शहर के रामनगर निवासी गोविंद नारायण सिंह के घर से नौ अगस्त की रात 70 हजार नकद समेत लाखों के सामान की चोरी हो गयी.
हजारीबाग.
शहर के रामनगर निवासी गोविंद नारायण सिंह के घर से नौ अगस्त की रात 70 हजार नकद समेत लाखों के सामान की चोरी हो गयी. गाेविंद नारायण सिंह अपने पिता का इलाज कराने दिल्ली गये हैं. बंद घर का ताला तोड़कर चोर लाखों के सामान ले उड़े. नौ अगस्त की रात में चाचा रवींद्रनाथ ने फोन से उन्हें सूचना दी. दस अगस्त को जब वह घर आया, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. सारा सामान बिखरा हुआ है. इसकी सूचना मोबाइल से सदर थाना को दी. घर से नकद 70 हजार रुपये, एक बड़ा एलईडी टीवी (42 इंच), तीन सोने की चेन, तीन सोने का हार, एक सोने की मांग टीका, तीन कान का झाला, दो सोने की जीतिया, एक सोने का ढोलना पटवास, दो सोने के कान का टाप्स, एक सोने के कान का झुमका, तीन सोने की अंगूठी, दो सोने की चुड़ी, दो चांदी के पायल, दो चांदी का पाजेब, चार जोड़ी चांदी की बिछिया, 20 चांदी का सिक्का, पांच चांदी का पान पत्ता, पांच चांदी का कसैली, एक चांदी का मछली, एक चांदी का कजरौटा, एक चांदी का गिलास, एक चांदी की कटोरी, एक चांदी का गले का सेट, पीतल का बर्तन, एक कठौत, एक गगरा, एक परात, एक लोटा, चार थाली, फूल का दो लोटा, दो गिलास एवं एक बाल्टी की चोरी हुई है. गोविंद नारायण सिंह ने सदर थाना पुलिस से उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है. इधर, गोविंद नारायण सिंह ने बताया कि 13 जून से दिल्ली में पिता का इलाज करा रहे हैं. घर बंद कर दिल्ली में थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है