महिला की हत्या मामले के तीन आरोपी गिरफ्तार
लगनवा गांव की महिला संगीता देवी की हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गोरहर पुलिस ने गिरफ्तार किया.
महिला के आचरण से तंग आकर आरोपियाें ने की हत्या : इंस्पेक्टर
हजारीबाग.
लगनवा गांव की महिला संगीता देवी की हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गोरहर पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों में मृतका के पति संटू कुमार सिंह, रंजीत कुमार राय और मो सद्दाम अंसारी शामिल है. बुधवार को जेल भेज दिया गया. चार अगस्त को हुई महिला की हत्या का मामला कुसुम देवी ने प्राथमिकि दर्ज करायी थी. एसपी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर मामले की जांच की जा रही थी. प्राथमिकी के अनुसार संगीता का प्रेम विवाह संटू के साथ हुआ था. विवाह के एक वर्ष बाद से ही पति-पत्नी के बीच संबंध बिगड़ने लगे थे. पति कमाने के नाम पर बाहर चला गया. संगीता सास-ससुर के साथ रहने लगी. बरकट्ठा अंचल के इंस्पेक्टर इमदाद अंसारी ने बताया कि जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि पति के बाहर जाने के बाद राहुल कुमार, सद्दाम अंसारी व एक अन्य युवक के साथ अवैध संबंध हो गया था. तीनों से संगीता खर्चा पानी के नाम पर पैसा वसूली करने लगी. सास-ससुर इस आचरण से तंग हो चुके थे. इसलिए महिला को रास्ते से हटाने की याेजना बनायी. चार अगस्त 2024 को ससुर राजेंद्र सिंह, सास माला सिंह, पति संटू कुमार सिंह, रंजीत कुमार राय, मो सद्दाम अंसारी मिलकर हत्या कर दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है