बड़कागांव.
सभी पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम किया जा रहा है. जबकि मुखिया से लेकर पंचायत सेवक और रोजगार सेवक हड़ताल पर हैं. ऐसे में पंचायतों में कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर सीधा असर पड़ रहा है. बड़कागांव की 23 पंचायतों में ग्रामसभा का पूर्ण अधिकार मुखिया को है. गांव में विकास कार्य के लिए पंचायत सेवक, मुखिया और रोजगार सेवक रीढ़ हैं. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिकायतों के निबटारा के साथ प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं, लेकिन मुखिया की हड़ताल से काम प्रभावित हो रहा है. मनरेगा से संबंधित सभी कार्य ठप हैं. पंचायत भवनों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हो रहा है इसमें हड़ताल की वजह से मुखिया नहीं मौजूद रह रहे हैं. उप मुखिया के स्तर से काम आगे बढ़ाये जा रहे हैं. ऐसे में लोगों से आवेदन लेकर उसे कंप्यूटर ऑपरेटर से अपलोड कराया जा रहा है, लेकिन बिना मुखिया के हस्ताक्षर के हर विभाग के आवेदन सिर्फ अपलोड हो रहे हैं, कोई काम नहीं हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है