20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन सरकार ने जनता की आवाज को प्राथमिकता दी है : मुन्ना सिंह

मतदाताओं को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया.

हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने सोमवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल और रामगढ़ विधानसभा सीट के महागठबंधन प्रत्याशी ममता देवी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मुन्ना सिंह ने लोगों को झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. कहा कि इन योजनाओं से राज्य के हर वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं. झारखंड सरकार ने गरीबों और जरूरतमंदों के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफी योजना, सर्वजन पेंशन, 15 लाख तक का मुफ्त इलाज जैसी योजनाएं चलायी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने हमेशा जनता की आवाज को प्राथमिकता दी है और सरकार की नीतियां इसी का प्रमाण है. जनसंपर्क में सरफराज अहमद, गौतम कुशवाहा, दिलीप यादव, जितेंद्र कुमार, दिनेश यादव, अयान रजा खान, अभिषेक राज, देव चौहान समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.

जेएलकेएम प्रत्याशी बिहारी कुमार के पक्ष में निकाली बाइक रैली

हजारीबाग. मांडू विधानसभा क्षेत्र के जेएलकेएम प्रत्याशी बिहारी कुमार के समर्थन में विष्णुगढ़, बरगइयां, चुरचू और टाटीझरिया में बाइक रैली निकाली गयी. रैली में शामिल लोगों ने प्रखंड के कई गांवों का भ्रमण किया और मतदाताओं से समर्थन मांगा. कुछ लोगों ने घर-घर मतदाताओं से मुलाकात की और जयराम महतो के विचारों से अवगत कराया. विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज परिसर में जेएलकेएम के जिलाध्यक्ष सरयू साव ने कहा कि हम सभी को दो दिन सोना नहीं है, मांडू को खोना नहीं है. हेंदेगढा पंचायत में जिला उपाध्यक्ष दशरथ महतो ने कहा कि अपने राज्य के विकास, युवाओं के रोजी रोजगार को लेकर समर्थन दें. सुरेश प्रसाद महतो ने भी जनसंपर्क कर समर्थन मांगा. मौके पर केंद्रीय सचिव संजय महतो, रवि महतो, अजय महतो, सुकरी रजवार, भुवनेश्वर गंझू, मनोज सिंह, नरेश रजवार, विनोद महतो सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें