राणी सती दादी का भव्य विवाह उत्सव मनाया गया
दादी के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर:::: हेडिंग
हजारीबाग. शहर के मालवीय मार्ग रोड स्थित राणी सती दादी मंदिर में सोमवार को राणी सती दादी का विवाह उत्सव मनाया गया. उत्सव को लेकर मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया. उत्सव की शुरुआत हल्दी और मेहंदी की रस्मों से हुई. पूरे मंदिर परिसर में मंगल गीत गूंजते रहे. हल्दी और मेहंदी के बाद ढोल-नगाड़ों और शहनाई की मधुर धुन के बीच दादी की बारात निकाली गयी. बारात में महिलाएं और पुरुष जय दादी जी के जयकारे लगा रहे थे. वे श्रद्धा से झूमते नजर आये. यह बारात शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंदिर परिसर पहुंची. राणी सती दादी के विवाह की सभी रस्में पारंपरिक रूप से संपन्न हुई. दादी के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर दादी का आशीर्वाद लिया. राणी सती दादी मंदिर कमेटी के सदस्यों ने कहा कि राणी सती दादी का विवाह उत्सव हमारे मंदिर और दादी भक्तों के लिए महत्वपूर्ण है. यह न केवल हमारी धार्मिक परंपराओं को जीवित रखने का माध्यम है, बल्कि श्रद्धालुओं के बीच भक्ति और आपसी एकता का प्रतीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है