गुरु शिष्य सम्मान समारोह और कॅरियर काउंसलिंग

गुरु-शिष्य सम्मान समारोह और कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन टाउन हॉल में हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 5:52 PM

हजारीबाग.

गुरु-शिष्य सम्मान समारोह और कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन टाउन हॉल में हुआ. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक संतोष कुमार गुप्ता, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अशोक कुमार, गुरुकुल के निदेशक जेपी जैन, द पाणिनी आइएएस एकेडमी के निदेशक डॉ प्रकाश कुमार और रोजगार तक के निदेशक विकास विश्वास थे. जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि रोजगार तक विद्यार्थियों के लिए उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेगा. वेदवंती कुमारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों को कॅरियर निर्माण में मदद मिलती है. रोजगार तक के निदेशक विकास कुमार ने कहा कि उनकी टीम कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण करती है. हजारीबाग कोचिंग इंस्टीट्यूट से जुड़े शिक्षकों को मोमेंटो व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. संस्थान के बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया. मंच संचालन आदित्य कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version