हजारीबाग. महुआ शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग ने इचाक थाना क्षेत्र के कारीमती गांव में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान शराब की आधा दर्जन भट्ठियों को नष्ट कर दिया. वहीं 3200 किलो जावा महुआ, 175 लीटर तैयार शराब जब्त कर ली गयी. जब्त शराब को अधिकारियों ने नष्ट कर दिया. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त शिवकुमार साहू ने कहा कि महुआ शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के ख्याल से छापामारी अभियान चलाया गया. यह अभियान जारी रहेगा.
भूमि विवाद में मारपीट, महिला घायल
बरकट्ठा. झुरझुरी में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की हुई घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना मंगलवार की शाम की है. घायल महिला की पहचान 35 वर्षीया कौशल्या देवी ( पति राम कुमार) के रूप में की गयी. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से हजारीबाग रेफर कर दिया गया. इस बाबत कौशल्या देवी ने बरकट्ठा थाना में आवेदन दिया है, जिसमें मारपीट करने का आरोप गांव के ही चार लोगों पर लगाया है.सड़क दुर्घटना में युवक घायल. रेफर
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में ग्राम जमुनिया गोरहर निवासी तुलसी मांझी 40 वर्षीय (पिता सीताराम मांझी) गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बरकट्ठा से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया.शव बरामगी मामले में पांच के विरुद्ध केस दर्ज
इचाक. चंदा गांव के कुएं से 15 अक्तूबर की सुबह 12 वर्षीय नौजल कुमार (पिता बसंत मेहता) का शव बरामदगी मामले में इचाक थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नौजल के नाना नरेश प्रसाद मेहता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनमें मनोज मेहता, रामचंद्र मेहता, नवीन मेहता, त्रिभुवन मेहता (चारों के पिता बिंदेश्वर नारायण मेहता) एवं अरविंद मेहता (पिता त्रिभुवन मेहता) शामिल हैं. सभी चंदा गांव के रहने वाले हैं. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच हो रही है.तीन आरोपी को गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गये
कटकमसांडी. कटकमसांडी और कटकमदाग पुलिस ने अलग-अलग कांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसमें कटकमसांडी थाना क्षेत्र के लुपुंग गावं के छोटन मेहता उर्फ बहेरा, रोमी गावं के पोस्को एक्ट के आरोपी मुदासीर खान औऱ कटकमदाग थाना क्षेत्र के सिरसी गावं के सुकुल भुईयां शामिल हैं. छापामारी दल में कटकमसांडी थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार और कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार समेत पुलिस के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है