कार-बाइक में टक्कर आधा दर्जन लोग घायल. दो गंभीर

हादसा. इचाक मोड़ के पास कार ने बाइक को चपेट में लिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 6:19 PM

हादसा. इचाक मोड़ के पास कार ने बाइक को चपेट में लिया इचाक. रांची-पटना मार्ग पर इचाक थाना क्षेत्र के इचाक मोड़ के पास कार एवं बाइक की सीधी टक्कर में एक बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जिसमें कार में बैठा बच्चा एवं असिया गांव निवासी बीटू राणा की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना 31 दिसंबर की रात करीब 10 बजे की है. घायलों में असिया गांव के बिट्टू राणा (पिता छोटन राणा), आशिक कुमार (पिता सुखदेव मेहता) एवं दरिया गांव के सचिन कुमार (पिता सौरव कुमार) समेत कार में बैठे आधा दर्जन लोग शामिल हैं. घटना के बाद इचाक थाना पुलिस के गश्ती दल ने एंबुलेंस से सभी घायलों को आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग पहुंचाया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए असिया गांव निवासी बिट्टू राणा को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. उसकी कमर एवं पैर की हड्डी टूट गयी है. जबकि सचिन कुमार के पैर की हड्डी टूट गयी है. बताया जा रहा है कि बाइक (जेएच 02एवाई-2990) से तीन युवक हजारीबाग से इचाक बाजार की ओर जा रहे थे. जैसे ही इचाक मोड़ के पास पहुंचे और इचाक की ओर मुड़े, वैसे ही तेज रफ्तार से नालंदा से रांची जा रही कार (बीआर 21एई-6483) ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. कार की गति इतनी तेज थी कि उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं बाइक टूट कर तीन हिस्सों में बट गयी. जोरदार टक्कर के कारण कार में बैठा बच्चा गाड़ी से बाहर जा गिरा. घटना में बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. कार में बैठे अन्य लोगों को भी चोटें लगी है. सभी घायलों का इलाज आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है, जिनकी स्थिति खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version