चौपारण. बालू तस्करों के विरुद्ध छापामारी अभियान चला कर आधा दर्जन बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. जब्त सभी ट्रैक्टर चोरदाहा से बालू लोड कर चौपारण की ओर जा रहे थे. छापामारी दल ने महानेटांड़ के पास उक्त ट्रैक्टरों को जब्त किया. हालांकि प्रशासन की गाड़ी को देखते ही सभी चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर फरार हो गये. छापामारी दल का नेतृत्व सीओ संजय यादव एवं थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश किया. सीओ ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापामारी अभियान चला कर ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. सभी ट्रैक्टर को चोरदाहा चेकपोस्ट पर रखा गया है. आगे की कार्रवाई के लिए इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को भेज दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि बालू तस्करों के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा.
केरेडारी पुलिस ने फरार आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया
केरेडारी. केरेडारी पुलिस ने शुक्रवार को दो साल से फरार आरोपी के घर मे इश्तेहार चिपकाया. फरार आरोपी ज्ञानी साव (पिता कैला साव, ग्राम हफुआ, थाना टंडवा, जिला चतरा) का रहने वाला है. न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार में लिखा गया है कि जल्द-जल्द से कोर्ट में हाजिर हो, नहीं तो दूसरे कोर्ट नोटिस में कुर्की जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी. इश्तेहार चिपकाने में पुआनि हरखू महली, सआनि रवींद्र कुमार एवं थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है