आजसू पार्टी का हल्ला बोल कार्यक्रम

प्रखंड मुख्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी एवं झारखंड सरकार की नीतियों के खिलाफ आजसू पार्टी ने चुरचू प्रखंड मुख्यालय के समक्ष हल्ला बोल कार्यक्रम किया

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 9:50 PM

हजारीबाग. आजसू पार्टी की सदर प्रखंड कमेटी ने मंगलवार को हल्ला बोल कार्यक्रम किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. बीडीओ को 11 सूत्री मांग-पत्र सौंपा. मुख्य अतिथि केंद्रीय प्रवक्ता विकास राणा उपस्थित थे. कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश देव ने किया. विकास राणा ने कहा कि सिलवार में रथयात्रा मेला में काफी भीड़ होती है. गांव एवं शहर के लोग यहां पहुंचते हैं. जिला प्रशासन इस पर मुस्तैदी से सुरक्षा एवं शांति की पहल करे.कोई अप्रिय घटना न घटे. उन्होंने अबुआ आवास की चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने एवं जरूरतमंदों को चिन्हित करने की बात कही. केंद्रीय सदस्य आनंद सिंह ने कहा कि ग्रामीणों का काम आसानी से हो, उन्हें प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना पडे. कार्यों का निष्पादन विलंब से न हो. भ्रष्टाचार पर अकुंश लगे. मौके पर अजय कुमार, जिला सचिव विवेक कुमार राणा, प्रमोद कुमार वर्मा, विशाल कुमार प्रजापति, शुभम कुमार राणा, विजय कुमार, नरेश यादव, राज किशोर राम शामिल थे. ..भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू का हल्ला बोल कार्यक्रम, ज्ञापन दिया चुरचू. प्रखंड मुख्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी एवं झारखंड सरकार की नीतियों के खिलाफ आजसू पार्टी ने चुरचू प्रखंड मुख्यालय के समक्ष हल्ला बोल कार्यक्रम किया. मुख्य अतिथि मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है. अधिकारी आम जनता के कामों को तत्काल नहीं कर रही है. उसे परेशान किया जाता है. बिना पैसे का कोई काम नहीं होता है. अधिकारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. कार्यक्रम के अंत में मांग पत्र बीडीओ को सौंपा. हल्ला बोल कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष परमेश्वर महतो, प्रखंड अध्यक्ष गोविंद महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, केंद्रीय सदस्य लालचंद महतो, सुरेंद्र महतो, सुनील यादव, विकास महतो, प्रमोद चौधरी, रघुनाथ महतो, पंसस निरंजन महतो, विश्वनाथ महतो, लीलावती देवी, कौशल्या देवी, कुलेश्वरी देवी सहित प्रखंड के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version