बड़कागांव. बड़कागांव के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में बिजली के तार लटक रहे हैं. धारा प्रवाहित तार किसी हादसे को न्योता दे रहे हैं. प्रधानाध्यापक रवि शंकर पाठक ने बताया कि विद्यालय में 293 बच्चे पढ़ते हैं और 10 शिक्षक हैं. जिस स्थान पर विद्यार्थियों का प्रार्थना एवं अन्य कार्यक्रम होता है, उसी स्थान से होकर बिजली के तार गुजरे हैं. ये तार जमीन से 10 से 15 फीट की ऊंचाई से होकर गुजर रहे हैं. प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अवध किशोर कुमार ने कहा कि तार को हटा कर दूसरी ओर से ले जाने की जरूरत है. इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ अरविंद कुमार का कहना है कि लटक रहे तार को लेकर जल्द विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जो भी उपभोक्ता स्कूल के प्रांगण की ओर से बिजली के तार ले गये हैं, वह खुद हटा दें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है