पैराडाइज में हनुमान रूप सज्जा प्रतियोगिता

नुमान जन्मोत्सव पर पैराडाइज रिसोर्ट में बुधवार को हनुमान बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता हुई

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 4:29 PM

हजारीबाग.

हनुमान जन्मोत्सव पर पैराडाइज रिसोर्ट में बुधवार को हनुमान बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हार टोली के बच्चों ने श्री हनुमान जी के बाल रूप को धारण कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रथम पुरस्कार 7100 रुपये आदि शक्ति मौर्य, द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपये अक्षत कुमार और तृतीय पुरस्कार 3100 रुपये प्रथम शर्मा को दिया गया. प्राचार्य डॉ राजीव रंजन ने शुभकामनाएं देते हुए प्रमाण पत्र, मेडल व पुरस्कार राशि का चेक प्रदान किया. उन्होंने कहा आप सभी श्री हनुमान जी के चरित्र को आत्मसात करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लें. संस्था के सचिव विपिन मौर्या ने विद्यार्थी को उत्साहित किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक तारकेश्वर राय, नरेंद्र कुमार सिन्हा, राहुल पासवान, शिक्षिका व छात्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version