शिक्षाविद् प्रो एम रज्जीउद्दीन का निधन, अंतिम संस्कार आजभागलपुर में अंतिम संस्कार आजविनोबा भावे विश्वविद्यालय में शोक की लहर
शिक्षाविद् और रांची विश्वविद्यालय के पूर्व प्रतिकुलपति प्रो एम रज्जीउद्दीन का निधन शनिवार की सुबह 4:10 में भागलपुर के नाथ नगर स्थित आवास में हो गया.
हजारीबाग.
शिक्षाविद् और रांची विश्वविद्यालय के पूर्व प्रतिकुलपति प्रो एम रज्जीउद्दीन का निधन शनिवार की सुबह 4:10 में भागलपुर के नाथ नगर स्थित आवास में हो गया. अंतिम संस्कार 19 मई को नाथनगर कब्रिस्तान भागलपुर में होगा. विभावि जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ बीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि विभाग में 21 मई को शोक सभा होगी. वह पिछले एक वर्ष से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज दिल्ली स्थित एम्स व हैदराबाद के अस्पताल में चल रहा था. वह आठ मई को हैदराबाद में इलाज करा कर गांव लौटे थे. वर्ष 1995 में वे विभावि जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष बने. स्व रज्जीउद्दी विभावि में अध्यापक के साथ-साथ शोध के क्षेत्र में अपनी पहचान बनायी. विभावि में उन्होंने कुल अनुशासक, डीएसडब्ल्यू, वित्त पदाधिकारी व प्रभारी कुलसचिव पदों पर भी सेवाएं दी. वर्ष 2015 में वह विभावि से सेवानिवृत्त हुए. शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए उन्हें प्रोफेसर ऑफ एमेरिटस से नवाजा गया. वर्ष 2016 से लगातार तीन वर्ष तक वह रांची विश्वविद्यालय के उप कुलपति पद के साथ राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलपति भी बने. उनके निधन के खबर से विभावि समेत शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है