बिहार से बंगाल जा रहा मवेशियों से भरा ट्रक जब्त,दो गिरफ्तार

एनएच-टू पर पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान में गुरुवार की मध्य रात्रि पुलिस को फिर सफलता मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:33 PM

चौपारण.

एनएच-टू पर पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान में गुरुवार की मध्य रात्रि पुलिस को फिर सफलता मिली. एक सूचना पर वाहन जांच के क्रम में बिहार से बंगाल जा रहा ट्रक (यूपी47टी-7868) को कब्जे में लिया. सूचना थी कि ट्रक में गौवंशीय पशुओं को बंगाल के वधशालाओं में ले जाया जा रहा है. थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया की छापेमारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल में अनी निलेश कुमार रंजन, संजय हांसदा पुलिस जवानों के साथ वाहनों की जांच शुरू की. जांच दल को देखते ही ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर भागने लगे. वाहन को पीछा कर पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार तस्करों में हासिम अंसारी (23 वर्ष) पिता मो फैयाज अंसारी गया (बिहार) और मो हासिम (35 वर्ष) पिता कमालुद्दीन बाराबांकी यूपी का रहने वाला है. ट्रक में 16 मवेशी थे. पुलिस एक माह के अंदर दो दर्जन से अधिक मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version