अपराधियों ने चार ट्रैक्टर में लगायी आग, तीन जले

कांडतरी गांव में गुरुवार की आधी रात को चार ट्रैक्टरों में अपराधियों ने आग लगा दी. तीन ट्रैक्टर जलकर खाक हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:50 PM

बड़कागांव.

कांडतरी गांव में गुरुवार की आधी रात को चार ट्रैक्टरों में अपराधियों ने आग लगा दी. तीन ट्रैक्टर जलकर खाक हो गये. जबकि एक ट्रैक्टर में आंशिक रूप से क्षति पहुंची है. घटना 16 मई की लगभग 12:00 बजे रात में हुई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने कहा कि घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जायेगा. ट्रैक्टरों में लगी आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों ने प्रयास किया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग बुझाना मुश्किल था. देखते ही देखते तीनों ट्रैक्टर पूरी तरह जल गये.

घटनास्थल से मिला अमन साहू के नाम पर्चा :

घटनास्थल पर अमन साहू के नाम पर दो पर्चा छोड़े गये थे. पर्चा में धमकी देते हुए लिखा है कि जब तक पैसा नहीं मिलता है, तब तक ट्रैक्टर मालिकों को भारी क्षति पहुंचाता रहूंगा. ट्रैक्टर यूनियन ने हमें अनदेखा किया है. जब तक हमें पैसा नहीं मिलेगा, तब तक जान माल की हानि होती रहेगी. घटनास्थल से पुलिस पर्चा को जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को लेकर ट्रैक्टर मालिकों ने थाना में आवेदन नहीं दिया है. पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि बढ़ी :

बड़कागांव थाना क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधियां बढ़ गयी है. 14 मई को सांढ़ गांव में भी तीन ट्रैक्टर को जला दिये गये थे. इससे ट्रैक्टरों को आंशिक रूप से क्षति हुई थी. अपराधियों ने ट्रैक्टर यूनियन कमेटी से प्रति ट्रैक्टर सालाना दो हजार रुपये की मांग की थी. पोस्टर में आगे लिखा गया था कि 600 से अधिक ट्रैक्टर चलाना है, तो 12 लाख रुपये लेवी चाहिए, नहीं तो जान-माल की हानि होती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version