17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊंटों से भरा ट्रक किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

मवेशी तस्करी के बाद अब तस्कर ऊंट की तस्करी करने लगे हैं. साथ ही पुलिस-प्रशासन से बचने के लिए हर एक उपाय करने से भी पीछे नहीं हटते हैं.

ट्रक में जबरन 14 ऊंट को ठूंस-ठूंस कर बिहार से लेकर जा रहे थे बंगाल

प्रतिनिधि, चौपारण

मवेशी तस्करी के बाद अब तस्कर ऊंट की तस्करी करने लगे हैं. साथ ही पुलिस-प्रशासन से बचने के लिए हर एक उपाय करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. चौपारण पुलिस ने शुक्रवार की मध्य रात्रि को एक सूचना के आधार पर बिहार से एक ट्रक में लोड कर ऊंट बंगाल ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के बाद एक ने अपना नाम मो सलमान (26 वर्ष) पिता मो वजीर जिला मेरठ (यूपी) और दूसरा ने अपना नाम दयालाल (36 वर्ष) पिता नौजा राम जिला उदयपुर (राजस्थान) बताया है. गिरफ्तार तस्करों को शनिवार को जेल भेज दिया गया. ट्रक में 14 ऊंट ठूंस-ठूंस कर भरे गये थे. थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक (आरजे 27जीई-4285) में बिहार की ओर से ऊंट को लोड कर एनएचटू चोरदाहा चेक पोस्ट से होकर बंगाल ले जाया जा रहा था. छापेमारी दल में थाना प्रभारी के अलावा अनी नीलेश कुमार रंजन, मनोज सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे. चोरदाहा चेक पोस्ट पर बिहार से आने वाले वाहनों की जांच शुरू हुई. इसी बीच सुबह करीबन चार बजे ट्रक चेक पोस्ट पर पहुंचा. पुलिस बल को देखते ही चालक ने ट्रक को तेज गति से लेकर भागना चाहा. जवानों ने पीछा कर ट्रक पकड़ लिया. गिरफ्तार तस्करों के पास से तीन सेट स्मार्ट फोन बरामद हुआ. थानेदार ने बताया कि ट्रक में कुल 14 ऊंट को भरा गया था. इसमें एक ऊंट मर गया था. सभी ऊंट के गले को तस्करों ने रस्सी से बांध रखा था. पुलिस प्रशासन से बचने के लिए ट्रक के ऊपर तिरपाल डाल दिया गया था. अंदर हवा जाने के लिए तिरपाल में छोटे-छोटे छेद कर दिये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें