वन विभाग ने वन सीमा क्षेत्र में बन रहे घर को तोड़ा

ढौठवा पंचायत के कठौतिया गांव में वन विभाग की टीम ने सोमवार को कार्रवाई की. वन सीमा के भीतर बन रहे घर को तोड़ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 7:41 PM

कटकमसांडी.

ढौठवा पंचायत के कठौतिया गांव में वन विभाग की टीम ने सोमवार को कार्रवाई की. वन सीमा के भीतर बन रहे घर को तोड़ दिया. वन विभाग की टीम दलबल के साथ सुबह करीब नौ बजे कठौतिया गांव पहुंची, जहां वन सीमा क्षेत्र मे बन रहे भजन प्रसाद के घर को जेसीबी से तोड़ दिया. भजन प्रसाद वन सीमा के भीतर घर बना रहा था. पूर्व में भी भजन प्रसाद वन सीमा के भीतर घर बनाने का प्रयास कर रहा था. इस बाबत वन विभाग ने नोटिस देकर घर बनाने पर रोक लगा दिया था. बावजूद चोरी चुपके वह घर बना रहा था. जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम जेसीबी लेकर पहुंची और निर्माणाधीन भवन को तोड़ दिया. टीम में प्रभारी फोरेस्टर सुजीत टोप्पो सहित अन्य अधिकारी व गार्ड शामिल थे. बताया जाता है कि इससे पहले भी वन विभाग ने कोनहर में भी कार्रवाई करते हुए घर तोड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version