जय माता दी फीड सेंटर का उदघाटन

मजुमदार रोड इचाक बाजार में जय माता दी फीड सेंटर का उदघाटन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 5:40 PM

इचाक.

मजुमदार रोड इचाक बाजार में जय माता दी फीड सेंटर का उदघाटन किया गया. कांग्रेस प्रमंडलीय नेता डॉ आरसी मेहता, मेहता फीड संचालक महावीर मेहता, भाजपा नेता बटेश्वर मेहता, कांग्रेस नेता ब्रजकिशोर मेहता, पूर्व मुखिया संतोष प्रसाद मेहता, खेमलाल प्रसाद मेहता ने उदघाटन किया. डॉ आरसी मेहता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में फीड सेंटर खुलने से लोगों को मुर्गी फार्म से संबंधित सामान, फीड व दवाई लेने में सहूलियत होगी. बेरोजगार नौजवान व्यवसाय कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. सेंटर के संचालक विनय कुमार मेहता ने कहा कि फीड सेंटर में मुर्गी दाना, चुजा, दवाई के साथ अन्य सामान सस्ते दाम पर मिलेगा. मौके पर चंद्रनाथ भाई पटेल, मेहता फीड्स के निदेशक उमेश मेहता, मौलाना मुख्तार उपेंद्र मेहता, मुखलाल मेहता, सुरेंद्र मेहता, कुलदीप राम, शहजाद, छोटू अंसारी, संजय मेहता, प्रमोद मेहता, मुकेश मेहता, इंद्रदेव मेहता, कैलाश मेहता, महेंद्र मेहता समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version