हजारीबाग में महिंद्रा एक्सयूवी-3 एक्सओ नेक्सजेन में लांच

महिंद्रा एक्सयूवी-3 एक्सओ की लॉन्चिंग हजारीबाग के महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के अधिकृत डीलर नेक्सजेन सोल्युशन टेक्नोलॉजी प्रालि में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 3:48 PM

हजारीबाग.

महिंद्रा एक्सयूवी-3 एक्सओ की लॉन्चिंग हजारीबाग के महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के अधिकृत डीलर नेक्सजेन सोल्युशन टेक्नोलॉजी प्रालि में किया गया. मुख्य अतिथि डाॅ रवि रंजन ने गाड़ी लांच की. साथ ही साथ उन्होंने गाड़ी की डिलिवरी भी ली. सेल्स मैनेजर महेश्वर प्रकाश, ब्रांच मैनेजर विनोद कुमार, गुलशन कुमार ने बताया कि यह कार देश की पहली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. इसमें 20.1 केएमपीएल का माइलेज मिलेगा. इसमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सात स्पीकर वाला हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्लाइमेट कंट्रोल जैसी फीचर्स हैं. यूजर स्मार्टफोन से एसी को कंट्रोल कर सकेंगे. इसके अलावा, एक्सयूवी 3एक्सओ में फेंग शेप्ड एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलाइट, फॉग लैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ और नये डिजाइन के लेयर्ड स्पोक अलॉय व्हील दिए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version