विस्थापितों की समस्या दूर करना प्राथमिकता : मनीषसड़क जाम से मुक्ति के लिए बने बाईपास : मनीष जायसवाल
भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल बड़कागांव टैक्सी स्टैंड स्थित अपने जुगरा आवास में भाजपा व आजसू कार्यकर्ताओं के चुनाव संबंधित चर्चा की.
बड़कागांव में भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव पर की चर्चा
प्रतिनिधि, बड़कागांवभाजपा के लोकसभा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल बड़कागांव टैक्सी स्टैंड स्थित अपने जुगरा आवास में भाजपा व आजसू कार्यकर्ताओं के चुनाव संबंधित चर्चा की. उन्होंने कहा कि पांडू निवासी मीना देवी के साथ जो भी घटनाएं हुईं उसकी निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि ताजुब होता है कि जब थाना में मार खाने वाली महिला आवेदन देती है, तो उस पर केस नहीं होता है. मारने वाला जब आवेदन देता है, तो उसपर केस कर लिया जाता है. पांडू गांव की तीनों ओर से कोयला खदान बनाया जा रहा है. बरसात के समय में शेष बचा गांव खदान में समा जायेगा. इसका जिम्मेवार कौन होगा? पत्रकारों के पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि विस्थापन की समस्या केवल केरेडारी व बड़कागांव का ही नहीं है. इस तरह की समस्या झुमरी तिलैया व पतरातू में भी है. पतरातू डैम, कोनार डैम, तिलैया डैम बनने से लोग विस्थापित हुए. लेकिन आज तक इन विस्थापितों को न्याय नहीं मिला. उरीमारी क्षेत्र में भी सीसीएल द्वारा विस्थापित हुआ. वहां के लोग आज भी आंदोलनरत हैं. मैं सांसद बनूंगा तो विस्थापन की समस्या को दूर करूंगा. बड़कागांव में सड़क जाम होने से हम सभी को परेशानी होती है. इसलिए सड़क जाम की समस्या का निदान करने के लिए बायपास रोड बनना जरूरी है. मौके पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, बड़कागांव पश्चिम मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, महामंत्री इंद्र भूषण कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत मेहता, मुखिया पारस महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाह, अनिल मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, मनोज गुप्ता, बद्रीनारायण सिंह, किशोरी राणा, ज्ञानचंद महतो उर्फ ज्ञानी, शेर सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है