राउतपारा जंगल से 34 टन कोयला जब्त
बड़कागांव.
राउतपारा जंगल में अवैध कोयला खदानों के विरुद्ध वन सहायक संरक्षण एके परमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस दौरान राउतपारा जंगल में 34 टन कोयला कोल माफियाओं द्वारा बेचने के लिए जमा किया गया था. इसकी भनक हजारीबाग के सहायक वन संरक्षक को मिल गयी. उन्होंने बड़कागांव थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के सहयोग से कोयला जब्त किया. ट्रैक्टर के माध्यम से बड़कागांव रेंज ऑफिस लाया गया. मालूम हो कि बड़कागांव के चेलंगदाग, बादम के अंबा झरना व इंदिरा जंगल में दर्जनों अवैध कोयला खदान संचालित है. इन कोयला खदानों से हर दिन 40-50 टन कोयल बैलगाड़ी, साइकिल व ट्रैक्टर के माध्यम से निकाली जा रही है. इन स्थानों में कई ऐसे अवैध कोयला खदान हैं जो अत्यंत जर्जर हैं. कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. सैकड़ों मजदूरों की जान एक साथ जा सकती है. इन कोयला खदानों से जंगलों का अस्तित्व खतरे में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है