25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएम इंटर महाविद्यालय के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से पास

जीएम इंटर महाविद्यालय इचाक का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. कॉमर्स में विद्यार्थी शत प्रतिशत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए.

हजारीबाग.

जीएम इंटर महाविद्यालय इचाक का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. कॉमर्स में विद्यार्थी शत प्रतिशत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, जिसमें पूजा कुमारी 406 अंक लाकर महाविद्यालय की टॉपर रही. राहुल कुमार 379, अमर कुमार 379 अंक लाकर सेकेंड टॉपर रहे. वहीं, कला संकाय में महाविद्यालय का 99 प्रतिशत परिणाम रहा. कला संकाय में 606 विद्यार्थियों में से 360 प्रथम श्रेणी व 223 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. महाविद्यालय से छात्रा पल्लवी कुमारी 409 अंक लाकर महाविद्यालय टॉपर बनी. 405 अंक लाकर अमन कुमार सेकंड टॉपर और 404 अंक लाकर साक्षी राणा थर्ड टॉपर रही, उसके बाद क्रमशः नितेश कुमार 400 अंक, रानी कुमारी 388, अंक लाकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया. विज्ञान संकाय में महाविद्यालय का 82 प्रतिशत परिणाम रहा जिसमें अमन कुमार 443 प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पूर्णिया कुमारी 426, जिया वर्मा 417 तृतीय एवं राजेश कुमार 412 अंक लाकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. प्राचार्य शंभू कुमार ने छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि उनकी इस सफलता के पीछे खुद उनकी मेहनत और लगन साथ ही साथ शिक्षकों का मार्गदर्शन रहा है. सचिव विनय कुमार ने अपनी मेहनत शिक्षकों सहित सभी कर्मचारियों को बधाई दी. इस अवसर पर शिक्षक रत्नेश कुमार राणा, संगम कुमारी, प्रणत कुमार रविदास, दीपक प्रसाद, संजीत कुमार यादव, राजकुमार दास, अजीत हंसदा, आशीष पांडे और कृष्ण कुमार, राजू कुमार, कृष्ण यादव, सुनीता कुमारी, प्रिया कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें