चलती पार्सल गाड़ी में लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर

चतरा रोड रानीक मोड़ के पास चौपारण से इटखोरी की ओर जा रही एक पार्सल गाड़ी में शनिवार को अचानक आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 7:31 PM

चौपारण.

चतरा रोड रानीक मोड़ के पास चौपारण से इटखोरी की ओर जा रही एक पार्सल गाड़ी में शनिवार को अचानक आग लग गयी. आग लगने के बाद गाड़ी के अंदर से धुआं निकलने लगा. चालक ने गाड़ी से कूद कर जान बचायी. सूचना के बाद प्रशासन दमकल वाहन को लेकर घटना स्थल पर पहुंची. उसके बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक गाड़ी पर लदे लाखों पार्सल जल चुके थे. ट्रक (बीआर-02जीसी-7695) गया (बिहार) से पार्सल लोड कर चतरा की ओर जा रहा था. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अत्यधिक गर्मी की वजह से गाड़ी में आग लगी होगी. गाड़ी में कपड़े से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम सहित कई तरह के सामान लोड थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version