आरजीएस प्लस टू हाई स्कूल के बच्चों ने इंटर आर्ट्स में किया बेहतर प्रदर्शन

आरजीएस प्लस टू हाई स्कूल के बच्चों ने इंटर में बेहतर प्रदर्शन किया. इंटर आर्ट्स की परीक्षा में कुल 62 विद्यार्थी शामिल हुए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 3:51 PM

चुरचू.

आरजीएस प्लस टू हाई स्कूल के बच्चों ने इंटर में बेहतर प्रदर्शन किया. इंटर आर्ट्स की परीक्षा में कुल 62 विद्यार्थी शामिल हुए थे. सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. 50 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व 12 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. इसमें अंजनी कुमारी 381 अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर रही. दूसरे स्थान पर रिंकी कुमारी को 372 अंक, तीसरे स्थान पर रही अनीशा मुर्मू को 370 अंक, चतुर्थ टॉपर मुस्कान खातून को 364 अंक, पांचवें टॉपर सेहाना परवीन को 354 अंक रिया कुमारी को 353 अंक हासिल हुआ है. किरण कुमारी व खुशबू कुमारी 351 अंक लाकर संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहीं. राधिका कुमारी 342, सातवें, स्थान में महिमा मुर्मू 340, रानी कुमारी 332, चांदनी गुप्ता 330, प्रमिला हंसदा 326, विकास कुमार 314 अंक लाकर, आठवें, नौवें, दसवें, 11वें व 12वें स्थान पर रहे. विद्यालय निदेशक चंद्रदेव कुमार ने सभी सफल छात्र-छात्रओं को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version