11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें : डीसी

डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय और एसपी अरविंद कुमार सिंह ने शनिवार को बरही प्रखंड के केवाल बिरहोर टोला व ग्राम श्रीनगर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

डीसी और एसपी ने बरही के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

बरही.

डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय और एसपी अरविंद कुमार सिंह ने शनिवार को बरही प्रखंड के केवाल बिरहोर टोला व ग्राम श्रीनगर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. बिजली, पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के बारे में जनकारी ली. इन सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने मतदाताओं को लोकसभा के चुनाव में 20 मई को बूथ पर जाकर मतदान करने के सपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया. एसपी सुरक्षा मानकों का भी जायज़ा लिया. पुलिस अधिकारियों को अपराधियों की गतिविधियों पर निगाह रखने व वारेंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए निर्देश दिया. बच्चों को टाॅफियां बांटी. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बरही जोहन टुडू, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सह अपर पुलिस अधीक्षक सुरजीत कुमार, बीडीओ क्रिस्टीना रिचा इंदवार, सीओ रामनारायण खलखो, बरही थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार, पदमा थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, जेपीएस सांवना मांझी सहित सभी मतदान केन्द्रों के बीएलओ एवं पर्यवेक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें