मोंटफोर्ट स्कूल में फीस्ट डे मनाया
शहर के कनहरी स्थित मोंटफोर्ट स्कूल में फीस्ट डे का आयोजन हुआ. मौके पर स्कूल की सजावट की गयी.
हजारीबाग.
शहर के कनहरी स्थित मोंटफोर्ट स्कूल में फीस्ट डे का आयोजन हुआ. मौके पर स्कूल की सजावट की गयी. मुख्य अतिथि ब्रदर मैथ्यू और ब्रदर जेनेरिस मौजूद थे. वाइस प्रिंसिपल ब्रदर विंसेंट ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. प्रार्थना-नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. विद्यार्थियों ने अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किये. वहीं, सेंट मोंटफोर्ट की जीवनी पर आधारित एक लघु नाटिका विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया. इसमें सेंट मोंटफोर्ट के जीवन की पहलुओं की जानकारी दी गयी. नागपुरी नृत्य व फीस्ट डांस ने सभी को थिरकने पर मजबूर किया. ब्रदर मैथ्यू ने संत मोंटफोर्ट के बताये पांच शिक्षा मंत्र को सभी के लिए प्रेरणादायक बताया. ब्रदर विंसेंट ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का समापन ‘वोट ऑफ थैंक्स’ में मौजूद सभी अतिथि, शिक्षक, विद्यार्थियों के प्रति आभार जताया गया. कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए स्कूल प्रबंधन में सभी आवश्यक उपाय किया था. स्कूल को चारों ओर से दुल्हन की तरह सजाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है