चुनाव कार्य में 2500 गाड़ियों का होगा इस्तेमाल, 1100 गाड़ी पंजीकृत

हजारीबाग लोकसभा संसदीय चुनाव में लगभग 2500 गाड़ियों का इस्तेमाल होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 4:19 PM

स्वेच्छा से वाहन मालिक हजारीबाग वाहन कोषांग में जमा कर रहे हैं गाड़ी

रेट चार्ट के अनुसार इसबार ऑनलाइन भुगतान, एडवांस भी ले सकते हैं गाड़ी मालिक

संत कोलंबा कॉलेज मैदान में गाड़ियों का स्टॉपेज

प्रतिनिधि, हजारीबाग

हजारीबाग लोकसभा संसदीय चुनाव में लगभग 2500 गाड़ियों का इस्तेमाल होगा. वाहन कोषांग 27 अप्रैल तक 1100 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कर चुका है. दो मई से पुलिस विभाग 200 से अधिक गाड़ियों का इस्तेमाल शुरू करेगा. अभी लगभग 50 से 100 गाड़ियों का इस्तेमाल प्रतिदिन हो रहा है. इन गाड़ियों का इस्तेमाल निगरानी दल, विडियोग्राफी, उड़नदस्ता टीम, चेक पोस्ट जांच कार्य में लगे अधिकारी कर रहे हैं. टीम में जिला प्रशासन से जुड़े अलग-अलग विभाग से अधिकारी व कर्मी को शामिल किया गया है. यह टीम हजारीबाग लोकसभा संसदीय क्षेत्र में घूम-घूम कर चुनाव कार्य की निगरानी में जुटे हैं. 15 मई से बड़ी संख्या में गाड़ियों का इस्तेमाल चुनाव कार्य में शुरू होगा. वाहन कोषांग में एंट्री के बाद छोटी बड़ी (बस, जीप, कार, बोलेरो अन्य) एक-एक गाड़ियों को संत कोलंबा कॉलेज मैदान (सदर ब्लॉक समीप) में स्टोरेज शुरू है. हजारीबाग जिले में जरूरत के अनुसार गाड़ियां उपलब्ध है. कोडरमा, चतरा व रामगढ़ जिले में गाड़ियों की कमी होने का अनुमान लगाया गया है. इन तीनों जिलों में गाड़ियां कम पड़ने पर हजारीबाग जिला की ओर से गाड़ियों की उपलब्धता करायी जायेगी. जरूरत अनुसार चतरा, कोडरमा व रामगढ़ जिले को गाड़ी मिलेगी. यह निर्णय बीते दिनों आयुक्त स्तर की बैठक में लिया गया है.

रेट चार्ट जारी :

वाहन कोषांग के पदाधिकारियों के अनुसार चुनाव कार्य में जिन गाड़ियों को शामिल किया जायेगा मालिकों को समय पर भाड़े का भुगतान होगा. डीटीओ बैद्यनाथ कामती ने रेट चार्ट जारी किया है. यात्री बसों को सीट और मालवाहक ट्रकों को किलोमीटर के अनुसार भाड़ा मिलेगा. भाड़े का भुगतान ऑनलाइन वाहन मालिकों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जायेगा. वाहन मालिक एडवांस के तौर पर भी पैसा ले सकते हैं. जिला प्रशासन ने इसकी सुविधा दी है. वाहन मालिकों की सुविधा के लिए मोबाइल नंबर 7004875695 जारी किया गया है.

24 प्रकार का किराया निर्धारित :

वाहन कोषांग ने अलग-अलग वाहनों के 24 प्रकार का किराया निर्धारित किया है. वहीं, रेट चार्ट को सार्वजनिक किया गया है. बस, ट्रक, कार, जीप, ऑटो, टोटो, मालवाहक गाड़ी, मोटरसाइकिल व साइकिल को चुनाव कार्य में लिया जायेगा. इसके लिए सभी वाहन मालिकों को सूचित करने के साथ-साथ उन्हें प्रोत्साहित किया गया है. ट्रैक्टर, ट्रॉली, जीप, टाटा सुमो, कमांडर, कार, मोटरसाइकिल व साइकिल का अलग-अलग किराया निर्धारित है. 49 सीट से अधिक यात्री बस का किराया एक दिन के लिए 3530 किया गया है, 33 से 48 सीट का 2980, 23 से 32 सीट का 2520 एवं 14 से 22 सीट यात्री मिनी बस का किराया 1800 रूपये एक दिन के लिए निर्धारित है. मोटरसाइकिल स्कूटर का किराया एक दिन का 250 रुपये मिलेगा. वहीं, साइकिल का किराया एक दिन का 50 रूपये निर्धारित किया गया है. निर्धारित किराया के अलावा गाड़ियों को आवश्यकता अनुसार प्रतिदिन अलग से डीजल, पेट्रोल एवं जरूरत के अन्य ईंधन मिलेगा. सभी गाड़ियों का स्टोरेज संत कोलंबा कॉलेज मैदान में हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version