ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा के सफल प्रतिभागी हुए सम्मानित
स्ट्रेमैक्स फाउंडेशन की ओर से डॉ बीआर आंबेडकर ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया.
1550 सफल अभ्यर्थियों के बीच लैपटॉप, मोबाइल, डिजिटल वॉच, बैग बांटे गये
स्ट्रेमैक्स फाउंडेशन ने किया पुरस्कार वितरण समारोह
हजारीबाग.
स्ट्रेमैक्स फाउंडेशन की ओर से डॉ बीआर आंबेडकर ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें सफल 1550 अभ्यर्थियों को पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार वितरण पैराडाइज रिजॉर्ट हजारीबाग में रविवार को हुआ. शुभारंभ फाउंडेशन के संस्थापक पिंटू प्रसाद, चेयरमैन बिपिन कुमार, सदस्य कुमार रवि, अमेटी विश्वविद्यालय से अनुराधा मिश्रा व कालेश्वर महतो, लक्ष्मी देवी, रामनाथ महतो, लखवा देवी ने संयुक्त रूप से किया. संचालन लेखक व शिक्षाविद बिपिन कुमार व शिक्षक दीपेंद्र कुमार दीप ने किया. संस्थापक पिन्टू प्रसाद ने कहा कि स्ट्रेमैक्स फाउंडेशन मुख्य रूप से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए स्थापित की गयी है. फाउंडेशन के अध्यक्ष बिपिन कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता से जुनून व प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है. प्रतियोगिता अपने आप को जांचने का अच्छा अवसर प्रदान करती है. नामांकन से लेकर नौकरी तक विद्यार्थियों को प्रतियोगिता से होकर गुजरना पड़ता है. कार्यक्रम में काजल विश्वकर्मा, रूबी कुमारी, रिंकी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, सुदेश कुमार, प्रकाश कुमार, डॉ अशोक कुमार, संतोष कुमार, अवधेश कुमार के अलावा विद्यार्थी व उनके अभिभावक शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है