चौपारण.
महाबीरी पताखों से पूरा क्षेत्र पाट दिया गया है. देर रात अखाड़ों से गाजे-बाजे के साथ लाठी भांजते महाबीरी झंडा के साथ रामभक्त निर्धारित मेला स्थल पर पहुंचे. झंडों का मिलन हुआ. इस अवसर पर एक से बढ़कर एक जीवंत झांकियां निकाली गयीं. भगवान राम के जन्म दिवस को सभी उत्सव के रूप में मना रहे हैं. चौपारण में चर्चित चक्रसार सिंहपुर अखाड़ा, दादपुर, बेला, भूषणडीह, यवनपुर, चौपारण भंडार, ताजपुर अखाड़ा, देवी मंडप चतरा मोड़, सिंघरांवा समेत आधे दर्जन से अधिक अखाड़ों पर भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, पूर्व विधायक मनोज यादव पहुंच कर रामभक्तों का उत्साह बढ़ाया. मौके पर जिप सदस्य राकेश रंजन, राजेश सहाय, रामस्वरूप पासवान, हरिश्चंद्र सिंह, मुकेश सिन्हा, मुखिया गंदौरी दांगी, राजदेव यादव, बिराज रविदास, अरविंद सिन्हा, आशीष सिंह, रामचन्द्र सिंह, सियाराम सिंह, सुरेन्द्र पांडेय, प्रमोद ठाकुर, शिवकुमार यादव, वहीं जिप सदस्य रवि शंकर अकेला, मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक, बिनोद सिंह, सुनीता देवी, रेखा देवी, अनपूर्ण देवी, अर्जुन पांडेय, पप्पू रजक सहित कई लोग शामिल थे.न