तीन दिन में पारा 40 करेगा पार, हीट वेव की कर लें तैयारी

शहर में अब तक मौसम अच्छा रहा है. तेज हवाओं ने हजारीबाग के लोगों को गर्मी से राहत दिलाए रखी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:37 PM

हजारीबाग जिले में रविवार को तापमान 39.8 डिग्री रहा, 26 के बाद राहत की उम्मीद

रविवार को न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा

मौसम विभाग के मुताबिक सीजन की सबसे गर्म सुबह रही

हजारीबाग.

शहर में अब तक मौसम अच्छा रहा है. तेज हवाओं ने हजारीबाग के लोगों को गर्मी से राहत दिलाए रखी. लेकिन अब मौसम की मार पड़ने वाली है. आने वाले तीन से चार दिनों में तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है. साथ ही लू का प्रकोप भी शुरू हो सकता है. रविवार को तेज धूप रही. लोगों का गर्मी से बुरा हाल रहा. मौसम विभाग के अनुसार, तापमान 39.8 डिग्री रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. दिन भर हीट वेव से जन जीवन प्रभावित रहा. कभी बागों का शहर हजारीबाग को शिमला कहा जाता था. लेकिन पिछले कई वर्षों से लगातार गर्मी के मौसम में तापमान बढ़ रहे हैं. शहर में रविवार को सड़कों पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. लगन के बाजार में भी दुकानों में भीड़ दिन में नहीं दिखी. मेन रोड, गुरु गोविंद सिंह रोड समेत शहर के सभी मार्गाें पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक गिने चुने लोग ही दिखाई दे रहे थे. अधिकांश लोग सिर पर टोपी, गमछा ओढ़कर चल रहे थे. वहीं, महिलाएं छाता, ओढ़नी, चश्मा लगाकर गर्मी से बचते दिख रही थीं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाला एक सप्ताह में तापमान में गिरावट की उम्मीद नहीं है. हल्का-फुल्का बादल छाये रहेंगे, लेकिन तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच दिन में रहेगा.

खिलाड़ियों के लिए पेयजल व्यवस्था की मांग :

शहर के खेल मैदान कर्जन ग्राउंड में खिलाड़ी विभिन्न खेलों का अभ्यास करते हैं. यहां का चापानल खराब हो गया है. खिलाड़ियों को पानी पीने की दिक्कत हो गई है. इसी तरह शहर के कई इलाकों में जल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण चापानल काम नहीं कर रहा है. चापानल से पानी नहीं आ रहे हैं. इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version