Loading election data...

भगवान महावीर के संदेश को छोड़ा तो जीवन का कल्याण असंभव : मुनिश्री

भगवान महावीर के 2550वें जन्म कल्याणक (निर्वाण) महोत्सव रविवार काे हजारीबाग में मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:42 PM

भगवान महावीर का निर्वाण कल्याणक महोत्सव पर निकाली प्रभातफेरी और शोभायात्रा

दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर की प्रतिमा का अभिषेक

हजारीबाग

. भगवान महावीर के 2550वें जन्म कल्याणक (निर्वाण) महोत्सव रविवार काे हजारीबाग में मनाया गया. सुबह पांच बजे प्रभातफेरी निकाली गयी. पूरे शहर में भगवान महावीर के संदेश का जयकारा लगाया गया. बड़ा बाजार और बाडम बाजार दिगंबर जैन मंदिर में महावीर भगवान की प्रतिमा का अभिषेक हुआ. जैन मंदिर में भगवान महावीर की पूजा की गयी. शांतिधारा का कार्यक्रम हुआ. मुनि श्री 108 प्रमाण सागर महाराज का 37वां दीक्षा जयंती महोत्सव भी साथ मनाया गया. लोगों को संदेश दिया कि भौतिकवादी युग में मानवीय मूल्यों को ताक पर रख दिया जा रहा है. मनुष्य अर्थ के अंतहीन रास्ते की ओर दौड़ रहे हैं. लेकिन, सत्य अहिंसा ब्रह्मचार्य का उपदेश देनेवाले भगवान महावीर के संपूर्ण जीवन के संदेश को पीछे छोड़ रहा है. इससे जीवन में कल्याण नहीं होगा. महावीर जयंती पर शोभायात्रा दोपहर एक बजे दिगंबर जैन मंदिर से शुरू हुई. शोभा यात्रा में दो घोड़े पर सारथी चंद्र प्रकाश जैन पांड्या व खंजाची अभय छाबड़ा बने. भजन मंडली में निर्मल गंगवाल, दिलीप अजमेरा, ललित अजमेरा, नीरज पाटोदी, राजेश लुहाड़िया, ऋषि अजमेरा, देबू काशलीवाल ने भजन प्रस्तुत किया. शोभायात्रा शहर का भ्रमण करने के बाद केबी महिला कॉलेज के सामने पांडुक शीला पहुंची. वहां पर पूजा-अर्चना की गयी. वहां से घोड़ा पर लौटने में सारथी बनने का सौभाग्य पप्पू विनायका व खंजाची प्रदीप विनायका को हुआ. समाज के अध्यक्ष धीरेंद्र सेठी व महामंत्री पवन अजमेरा ने सभी को जयंती में भागीदारी के लिए बधाई दी. शोभायात्रा का सदभावना समिति ने जामा मस्जिद के पास स्वागत किया. शरबत पिलाया गया. दी आर्ट ऑफ लिविंग ने किया भगवान महावीर के रथ का स्वागत किया. बंगाली दुर्गा स्थान चौक के पास नशामुक्ति भारत अभियान संदेश को प्रसारित किया. साथ ही युथ विंग ने शोभायात्रा में शामिल समाज के लोगों का शरबत पिला कर स्वागत किया.न

Next Article

Exit mobile version