हजारीबाग
. शहर और प्रखंडों में तापमान बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. शहर में बुधवार को तापमान 38 डिग्राी रिकाॅर्ड किया गया. सूर्योदय 5.25 हाेने के साथ ही तापमान 25 डिग्री से अधिक रिकाॅर्ड किया गया. दिन ढलते ही दोपहर 12 बजे के करीब तापमान 38 डिग्री चढ़ गया. दिनभर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. दुकानें खुली थी, लेकिन ग्राहक नदारद थे. रामनवमी पर्व के नवमी पूजा को लेकर अहले सुबह से नौ बजे पूजा-अर्चना की. धूप व गर्मी बढ़ते ही सभी लोग घरों में रहना ही पसंद किया. शहर के सुभाष मार्ग, झंडा चौक, कोर्रा रोड, मालवीय रोड, डेली मार्केट, जैसे स्थानों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. सरकारी अवकाश के कारण कोर्ट कचहरी, सरकारी कार्यालय, स्कूल बंद थे. इससे भी शहर की चहल पहल दिनभर कम रही.
आनेवाला सप्ताह काफी गर्भ होगा :
मौसम विभाग के अनुसार 19 अप्रैल से तापमान 40 डिग्री पार होगा. तेज सूरज की किरणें तापमान को और बढ़ायेंगी. 20 अप्रैल को बादल रहेंगे. लेकिन तापमान में राहत नहीं होगा. 22 अप्रैल से 26 अप्रैल तक तापमान बढ़ा ही रहेगा.
क्या कहते हैं चिकित्सक :
विष्णुगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ जफर ने बताया कि पानी का सेवन अधिक करें, सूती कपड़े का इस्तेमाल करें. धूप से बचें. बुखार व लू लगने की संभावना अधिक है. बच्चों को धूप में खेलने और धूमने से रोकें. किसी भी प्रकार की दवा चिकित्सक की सलाह पर ही खाएं.