प्यार में मिले धोखे के बाद एक छात्रा और महिला ने की आत्महत्या

ढौठवा पंचायत के गुरी गांव के एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना 21 अप्रैल की देर रात की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 10:46 PM

दोनों की आत्महत्या के पीछे सोशल मीडिया से जुड़ा है मामला

तीन दिनों के अंदर ढौठवा पंचायत में दो लोगों ने लगा ली फांसी

कटकमसांडी.

ढौठवा पंचायत के गुरी गांव के एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना 21 अप्रैल की देर रात की है. वह कटकमसांडी परियोजना बालिका विद्यालय की छात्रा थी. ग्रामीणों का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है. गांव के ही अजीत महतो पिता सुरेश महतो के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. अजित महतो ने शादी की नीयत से बहला फुसलाकर नौ अप्रैल को दूसरे राज्य में भागकर ले गया था. परिजनों ने इस बाबत कटकमसांडी थाना में 10 अप्रैल को सनहा भी दर्ज कराया था. पुलिस दोनों प्रेमी जोड़े को ढूंढ़ रही थी. साथ ही परिजनों को भी अपने स्तर से खोजने का निर्देश दिया था. इस बीच दोनों के गुजरात में होने की सूचना मिली. 16 अप्रैल को लड़की के परिजनों के दबाव के बाद आरोपी अजीत कुमार के पिता लड़की के परिजनों को साथ लेकर गुजरात गया और लड़की को ढूंढ़ कर 18 अप्रैल को लेकर गांव पहुंचे. आरोपी फरार हो गया. लड़की के वापस आने के बाद 21 अप्रैल को लड़के ने अपना अंतरंग वीडियो और फोटो प्रेमिका और गांव के कुछ युवकों व उसके परिजनों को भेज दिया. इसके बाद नाबालिग छात्रा को काफी ग्लानि महसूस हुई. रविवार को लड़की के परिजन कुछ काम के सिलसिले में घर से बाहर थे. इसी दौरान उसने घर के अंदर दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को घर लौटने के बाद मामले की जानकारी हुई. घटना के बावत कटकमसांडी पुलिस को अवगत कराया गया. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. फिर शव परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व ही इसी पंचायत के मारीगड़ा में तीन बच्चों की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. यह घटना भी प्रेम-प्रसंग से जुड़ा था. महिला तीन बच्चों की मां थी. पति मजदूरी करने दूसरे राज्य गए थे. इसी बीच प्रेमी ने महिला के मोबाइल पर वीडियो कॉल कर अंतरंग फोटो भेजने की धमकी दी थी. इसके बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कटकमसांडी थाना प्रभारी देवदत्त कुमार सिंह ने कहा कि यूडी का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. लड़की ने आत्महत्या की है या हत्या हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रख कर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि लड़की के लापता होने की सूचना परिजनों ने मौखिक रूप से दिया था.

Next Article

Exit mobile version