Loading election data...

जिले के 20 स्कूल अपग्रेड, मवि हुए उवि और उवि हुए प्लस टू

जिले के 12 सरकारी मध्य विद्यालय व आठ उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों को चालू सत्र 2024-25 की पढ़ाई के लिए दूसरे स्कूल नहीं जाना पड़ेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 10:48 PM

12 मवि और नौ उवि के विद्यार्थी अपने स्कूल में 12वीं तक की करेंगे पढ़ाई

हजारीबाग.

जिले के 12 सरकारी मध्य विद्यालय व आठ उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों को चालू सत्र 2024-25 की पढ़ाई के लिए दूसरे स्कूल नहीं जाना पड़ेगा. अब अपने स्कूल में ही मैट्रिक, इंटर और प्लस-टू की पढ़ाई पूरा करेंगे. शिक्षा विभाग ने आठ प्लस टू स्कूल और 12 मध्य विद्यालय मिलाकर 20 स्कूलों को अपग्रेड किया है. मवि उच्च विद्यालय बने. वहीं, उच्च विद्यालयों को प्लस टू स्कूल बनाया गया. मैट्रिक परीक्षा परिणाम आ चुका है. विद्यार्थी स्कूलों में नामांकन ले सकते हैं. इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने के बाद विद्यार्थी स्कूलों में नामांकन लेंगे. सभी स्कूलों में नये सत्र की पढ़ाई होगी. कक्षा 11वीं में विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया को शुरू की गयी है. शिक्षा विभाग की इस पहल से सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत गरीब और असहाय विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं रूकेगी. अब विद्यार्थियों को पहले मैट्रिक फिर इंटरमीडिएट इसके बाद में प्लस टू की पढ़ाई पूरा करने में मदद मिलेगी. इंटरमीडिएट में आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस तीनों संकाय की पढ़ाई होगी.

20 स्कूल हुए अपग्रेड :

मार्च 2024 में सरकार ने 12 मवि को उत्क्रमित उवि बनाया. इसमें विष्णुगढ़ प्रखंड में मवि गालोबार, मवि जोबर, मवि मडमो एवं मवि भेलवारा, बरही प्रखंड में मवि भंडारो एवं मवि बुंडू, चौपारण प्रखंड में मवि पांडेबारा एवं मवि भगहर, बड़कागांव प्रखंड में मवि महुगांयकला एवं मवि गरसूला, सदर प्रखंड में मवि सिलवार कलां व मवि बडासी को शामिल किया गया है. वहीं, नौ उवि को प्लस टू स्कूल बनाया गया. इसमें डाडी प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल भुरकुंडा, केरेडारी प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल बेलतू, पदमा प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल कुट्टीपीसी, सदर प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल सरौनी, दारू प्रखंड के सरस्वती हाई स्कूल, कटकमसांडी प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल ढौठवा, बरकट्ठा प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल कलहाबाद एवं चुरचू प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल चुरचू को शामिल किया गया है. आठ प्लस टू स्कूल व 12 मध्य विद्यालय मिलाकर 20 स्कूल को अपग्रेड किया. मवि उच्च विद्यालय बने. वहीं, उच्च विद्यालयों को प्लस टू स्कूल बनाया गया. सभी स्कूलों में चालू सत्र से पढ़ाई प्रारंभ होगी. मैट्रिक परीक्षा परिणाम आ चुका है. विद्यार्थी स्कूलों में नामांकन ले सकते हैं. इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने के बाद विद्यार्थी इंटर में एडमिशन लेंगे. इंटर में आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस तीनों संकाय की पढ़ाई होगी.

– प्रवीण रंजन, डीइओ, हजारीबाग.B

Next Article

Exit mobile version