दर्जनों पिकअप पर लदे मवेशी बरकट्ठा में उतारे

बगोदर पुलिस ने अवैध मवेशी तस्करी रोकथाम को लेकर की गई कार्रवाई का असर बरकट्ठा में देखा जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 10:50 PM

बगोदर पुलिस ने मवेशी तस्करी के विरुद्ध की कार्रवाई

बरकट्ठा.

बगोदर पुलिस ने अवैध मवेशी तस्करी रोकथाम को लेकर की गई कार्रवाई का असर बरकट्ठा में देखा जा रहा है. बगोदर पुलिस की कार्रवाई के बाद बरकट्ठा क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक मवेशी लदे पिकअप गाड़ी खड़ी है. गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर बगोदर थाना प्रभारी सुखसागर सिंह चौधरी ने कार्यवाई की है. पुलिस ने रविवार 21 अप्रैल की रात को हजारीबाग गिरिडीह सीमा क्षेत्र से अवैध मवेशी लदे चार पिकअप वैन को जब्त किया. इसमें 22 दुधारू मवेशी को कत्लगाह के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. बरकट्ठा व गोरहर थाना क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक पिकअप गाड़ी पर लदे मवेशी को विभिन्न लाइन होटल व जंगलों में उतार कर सुरक्षित रखा गया है. जानकारी मिलने पर जिला से पशु क्रूरता विभाग की टीम के साथ बरकट्ठा पुलिस ने होटल में जाकर उतार कर रखे गये मवेशियों की जांच कर खानापूर्ति की. हजारीबाग जिला के चौपारण, बरही, बरकट्ठा व गोरहर थाना क्षेत्र में जीटी रोड से होते हुए बंगाल के कत्लखाने में गो तस्करी रोज व्यापक पैमाने पर हो रही है. तस्करी में जुटे धंधेबाज बड़े वाहन का उपयोग नहीं कर लगातार छोटे पिकअप गाड़ी से मवेशियों को ले जाने का काम कर रहे हैं. अब देखना है कि हजारीबाग पुलिस कप्तान इस पर कब संज्ञान लेंगे. सवाल उठता है कि हजारीबाग जिला के चार थाना क्षेत्र से प्रतिदिन पिकअप में अवैध मवेशी लदे वाहनों के गुजरने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होना कई सवाल खड़े कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version