शहर के 19 स्थानों पर लगेगा चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर

रामनवमी दशमी जुलूस में शहर के 19 स्थानों पर चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा. चिकित्सा कर्मियों को तीन पालियों में डयूटी लगाई गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 7:37 PM

हजारीबाग. रामनवमी दशमी जुलूस में शहर के 19 स्थानों पर चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा. चिकित्सा कर्मियों को तीन पालियों में डयूटी लगाई गई है. एक पाली में 180 स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया है. चिकित्साकर्मियों की डयूटी 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक जारी रहेगी. इसमें कंट्रोल रूम, इंद्रपुरी चौक, झंड़ा चौक, बड़ा अखाड़ा, ग्वालटोली चौक, खिरगांव चौक, पेलावल थाना, काजी मुहल्ला, बजरंगी चौक, गाड़ीखाना, मुख्य मंच अशोक चौक, सीताराम स्टूडियो नाला पार, महेश सोनी चौक, सरदार चौक, बंशीलाल चौक, पंच मंदिर चौक, जामा मस्जिद रोड़, मटवारी इमली चौक, पैगोड़ा चौक पर स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया है.

Next Article

Exit mobile version