Loading election data...

शहरी क्षेत्र में जाम और बिजली की समस्या सबसे बड़े मुद्दे

लोकसभा चुनाव नजदीक आ गया है. अब हजारीबाग में चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है. ऐसे में शहरी मतदाओं ने स्थानीय मुद्दे को सबसे बड़ा मुद्दा बताया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 3:42 PM

शहर के मतदाताओं ने लोस चुनाव में स्थानीय समस्याएं गिनाईं प्रतिनिधि, हजारीबाग लोकसभा चुनाव नजदीक आ गया है. अब हजारीबाग में चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है. ऐसे में शहरी मतदाओं ने स्थानीय मुद्दे को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. स्थानीय लोगों का कहना है कि हमें मूलभूत समस्याओं का समाधान चाहिए न कि देश-विदेश से ज्यादा मतलब है. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी वर्ग के युवा-युवती, महिला-पुरुष और उम्रदराज मतदाताओं में उत्साह है. वहीं, अधिक से अधिक वोटिंग को लेकर जिला प्रशासन ने चारों ओर मताधिकार जागरूकता अभियान चला रहा है. सभी को वोट के अधिकार की जानकारी मिल रही है. शहर व आसपास क्षेत्र के कई युवा वोटरों ने अपने चुनावी मुद्दे पर खुलकर बात किया है. डीपूगढ़ा निवासी उमेश कुमार मेहता ने कहा शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन जाम रहने से लोग परेशान रहते हैं. लोकसभा चुनाव में यह चुनावी मुद्दा बनना चाहिए. जाम से निजात दिलाने वाले को वोट मिलेगा. डीवीसी चौक पर जेनरल स्टोर दुकान चला रहे प्रदीप कुमार ने कहा शहरी क्षेत्र व आसपास में नियमित रूप से बिजली बहाल चुनावी मुद्दा बनना चाहिए. अभी 12 घंटे में लगभग आठ घंटे बिजली कटने से रोजी रोजगार पर संकट आ गया है. नियमित बिजली बिल का भुगतान करते हैं. अफसोस : बदले में नियमित रूप से बिजली नहीं मिलती है. डीपीएस स्कूल नजदीक शंकरपूर के निवासी दीपक कुमार सोनी ने कहा शंकरपुर के परमेश्वर नगर में 500 घर की आबादी है. इसमें एक हजार से अधिक लोग रहते हैं. मोहल्ले के ठीक बगल से हजारीबाग रेलवे लाइन गुजरा है. मोहल्ले से मुख्य रास्ते की दूरी अधिक है. इस कारण अधिकांश लोग रेलवे क्रॉसिंग पार कर शहर आना-जाना करते हैं. रेलवे क्रॉसिंग पास करने में हमेशा खतरा बना रहता है. इस पर रेलवे फाटक बनना चाहिए. यहां के लोग इसे चुनावी मुद्दा बनाया है. शहर से सटे रामनगर के रहने वाले युवा राहुल कुमार वर्मा ने कहा घर-घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ती चुनावी मुद्दा बनना चाहिए. नगर निगम प्रशासन के हजार दावे के बावजूद शहरवासियों के अधिकांश घरों में शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच रहा. विभागीय देखरेख के अभाव में कई बार लोगों को बदबूदार पानी मिला है. इस बार शुद्ध पेयजल की मांग चुनावी मुद्दा होना चाहिए. शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने वाले उम्मीदवार को वोट मिलेगा. बड़कागांव रोड हनुमान नगर के निवासी युवा अधिवक्ता सुजीतेश कुमार ने कहा शहरी क्षेत्र में कई मुख्य सड़कों की हालत बद से बद्तर है. वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था का कोई ठोस पहल नहीं है. शहरवासी जाम की स्थिति से प्रतिदिन परेशान रहते हैं. हजारीबाग एक ऐतिहासिक जिला है. विकास के नाम पर यहां के लोगों को रेलवे की मामूली सुविधा मिली है. हजारीबाग रेल स्टेशन को कोडरमा रेलवे स्टेशन की तर्ज पर जंक्शन बनना चाहिए. यह चुनावी मुद्दा हो. उन्होंने कहा हजारीबाग के चौमुखी विकास करने वाले उम्मीदवार को वोट मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version