जिले में 51 केंद्रों पर होगी मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा
जिले में मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा जून में होने की संभावना है. इसके लिए सभी 16 प्रखंडों में 51 परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे.
हजारीबाग.
जिले में मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा जून में होने की संभावना है. इसके लिए सभी 16 प्रखंडों में 51 परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. डीइओ प्रवीन रंजन ने झारखंड अधिविध परिषद (जैक) को सुझाव पत्र भेजा है. नगरपालिका क्षेत्र में तीन, सदर प्रखंड में तीन, कटकमदाग प्रखंड में दो, कटकमसांडी प्रखंड में तीन, इचाक प्रखंड में तीन, टाटाझरिया प्रखंड में तीन, विष्णुगढ़ प्रखंड में पांच, दारू प्रखंड में दो, बड़कागांव प्रखंड में तीन, केरेडारी प्रखंड में दो, चुरचू प्रखंड में दो, डाडी प्रखंड में दो, पदमा प्रखंड में तीन, बरही प्रखंड में चार, बरकट्ठा प्रखंड में चार व चलकुशा प्रखंड में पांच परीक्षा केंद्र बनेगा. शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू है. मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में सरकारी स्कूल कक्षा आठवीं के विद्यार्थी भाग लेंगे. चालू सत्र 2024-25 के लिए परीक्षा होगी. परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए जिले भर के सभी 16 प्रखंडों से कुल 23973 आवेदन लिया गया. इसमें 18953 आवेदन स्वीकृत है. वहीं, 5020 आवेदन रिजेक्ट हुआ है. परीक्षा का आयोजन झारखंड अधिविध परिषद (जैक) करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है